त्योहार के पहले अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन का हुआ भुगतान

त्योहार के पहले अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन का हुआ भुगतान 



अनूपपुर/पुष्पराजगढ़


विकास खण्ड पुष्पराजगढ़ शिक्षा कार्यालय के आधीन आने वाले समस्त अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान बैंक के माध्यम से पूरा कर दिया गया है। विकास खण्ड अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार पुष्पराजगढ़ के 18 संकुल मे कुल 243 अतिथि शिक्षक 5 जनवरी 2021 से कार्यरत है। अतिथि शिक्षकों का भुगतान उनके द्वारा ली गई कक्षाओं के आधार पर किया जाता है। म.प्र सरकार द्वारा वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों को 90 रुपये प्रति कक्षा पीरियड व वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों को 75 रुपये प्रति कक्षा पीरियड की दर से किये जाने का षिक्षा विभाग को निर्देश है। जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड वैसे तो 19 संकुल है किन्तु अमरकंटक संकुल का आहरण वितरण शक्ति स्वयं के पास है। शेष 18 संकुल का आहरण वितरण विकास खण्ड अधिकारी के आधीन आता है। इन संकुलों के प्राचार्य व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिये गये पीरियड के आधार पर पहले बिल बनाया जाता है जिसे विकास खण्ड कार्यालय भेजा जाता है। जहां से यह बिल ट्रेजरी की ओर सम्प्रेषित करने का कार्य होता है। और ट्रेजरी के माध्यम से अतिथि शिक्षकों के बैंक खातों पर राषि हस्तांतरित की जाती है। वर्तमान मे ट्रेजरी राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर मे स्थान्तारित कर दी गई है। विकास खण्ड अधिकारी धीरज सिंह मरावी ने बताया कि बीते 15 मार्च को 32 लाख  92 हजार 885 रुपये का बिल ट्रेजरी को अतिथि शिक्षकों के भुगतान हेतु दिया गया जिस राशि का हस्तांतरण 24 मार्च को ट्रेजरी द्वारा कर दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget