रेल गाड़ी से टकराने से भालू की हुई मौत, वन विभाग टीम मौके पर
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी के बिजुरी बीट मे 22/-23/03/2021 की मध्य रात बोरीडाड रेल खण्ड मे रेल से टकराने से भालू की मौत की घटना हुई है मौके पर वन विभाग की टीम पहुँच कर जांच कर रही हैं और भालू के शव को अपने कब्जे में ले ली हैं।