ट्रक से चोरी गए टायर एवं बैटरी को पुलिस ने किया जप्त, आरोपी हिरासत में

ट्रक से चोरी गए टायर एवं बैटरी को पुलिस ने किया जप्त, आरोपी हिरासत में



   अनूपपुर/भालूमाड़ा


21 मार्च को थाना कोतमा में फरियादी दीपक सिंह पिता राम कल्याण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अगरदूहा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराया कि 17 मार्च को इनका हाइवा ट्रक क्रमांक up78  FN 9880 को पथरोड़ी कैंप में खड़ा किया था दिनांक 18 मार्च को सुबह जब देखा गया तो हाईवा के पीछे के 2 टायर डिस्क सहित एवं दो बैटरी एमरान कंपनी की कुल कीमत लगभग ₹100000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिसकी शिकायत पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 128/ 21 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

      चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से चोरी गई संपत्ति की तलाश करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कोतमा पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व सूझबूझ से एवं सूत्रों की मदद से जानकारी जुटा ते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों जिनमें एक इसरार मोहम्मद पिता कयूम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरा चौकी खटखरी थाना शाहपुर जिला रीवा एवं दूसरा अब्दुल अहमद उर्फ वांटेड उर्फ राजू अंसारी पिता अब्दुल गनी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम देवरा चौकी खटखरी थाना शाहपुर जिला रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उक्त चोरी गए दोनों टायर डिस्क एवं दोनों बैटरी जिसकी कुल कीमत लगभग ₹100000 को जप्त किया गया।

    उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक आरके वैश्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक एसएल मरावी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कोरी प्रधान आरक्षक राजाराम दहायत आरक्षक संजय द्विवेदी के द्वारा की गई व चोरी गई संपत्ति को त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget