अप्रैल माह के इस दिन से शहडोल-अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन

अप्रैल माह के इस दिन से शहडोल-अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन



*शहडोल*


आम जनता के लिए रेलवे ने दी बड़ी सुविधा कोरोना कॉल  से कई ट्रेनें बंद हो गयी थी। लगभग 1 साल के बाद शहडोल से अंबिकापुर और शहडोल से बिलासपुर के बीच चलने वाली मेमो ट्रेन बन्द पड़ी हैं जो आगामी 10 अप्रैल से एक बार फिर दौड़ना शुरू कर देंगी, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीते वर्ष 22 मार्च को पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही लगभग ट्रेनें बंद कर दी गई थी, बीते माह में एक-एक करके केंद्र सरकार के निर्देशन पर रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था, जिसके बाद लगातार मेमो ट्रेनों के परिचालन की मांग की जा रही थी।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 10 अप्रैल से बिलासपुर से शहडोल और अंबिकापुर से शहडोल तथा अंबिकापुर- अनूपपुर के बीच चलने वाली मेमो ट्रेन शुरू की जाएंगी, फिलहाल इन तीनों ट्रेनों का समय निर्धारित नहीं किया गया है और उसमें लगने वाले किराए का भी खुलासा रेल प्रशासन ने नहीं किया है, लेकिन जारी आदेशों के तहत यह बताया गया है कि आगामी 10 अप्रैल से ट्रेन नंबर 08740 , 08749 व 08758 तथा 11 अप्रैल से डाउन में यही ट्रेनो की वापसी शुरू कर दी जाएंगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget