अभिषेक ने सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन किया
अनूपपुर
मेहनत और लगन सही दिशा में हो तो निश्चित ही सफलता मिलती है, अपनी मेहनत और लगन से अनूपपुर जिले के आमाडाड निवासी अभिषेक जयसवाल पिता रमेश जायसवाल ने सीएमए (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिखाया है, अभिषेक जयसवाल बताते हैं की 12 घंटे की पढ़ाई और घर में परेशानी को लेकर मन तो विचलित था लेकिन लक्ष्य तय हो चुका था कि सी एम ए की पढ़ाई परीक्षा उत्तीर्ण करना है, परीक्षा के समय ही परिवार में चाचा, दादी की तबीयत अचानक खराब हो जाने से थोड़ी परेशानी बढ़ी लेकिन पढ़ाई को मैंने नहीं छोड़ा इसका नतीजा यह रहा की 800 में 527 नंबर लाकर सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया !
रोजाना होती थी 12 घंटे की पढ़ाई- अभिषेक जायसवाल बताते हैं कि बीए दिल्ली से व कोचिंग भी दिल्ली से ही मैंने की 3 साल लगातार 12 घंटे पढ़ाई का नतीजा यह रहा कि आज सीएमए की परीक्षा में उत्तीर्ण आया हूं ! युवाओं को संदेश देते हुए अभिषेक जायसवाल ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है विद्यार्थियों को अधिक से अधिक समय अपनी पढ़ाई पर लगाकर परीक्षा उत्तीर्ण किया जा सकता है !
सफलता का श्रेय परिवार को- सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अभिषेक जयसवाल बताते हैं कि मेहनत करने का श्रेय अपने पिता रमेश जायसवाल, चाचा राजेश जयसवाल, दादी, मम्मी, चाची से हमेशा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती रही, जिसका नतीजा यह रहा कि 12 घंटा लगातार रोजाना पढ़ाई करता रहा आज परीक्षा उत्तीर्ण करने का पूरा श्रेय मेरे परिवार को जाता है गौरतलब है कि अभिषेक जयसवाल के पिता व चाचा व्यापार में रुचि रखते हैं और आमाडाड क्षेत्र में सफल व्यापारी है, अभिषेक जयसवाल के सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र में खुशी है सभी ने इसकी बधाई दी है !