*होली पर्व को लेकर थाना में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक*
अनूपपुर/राजनगर
राजनगर होली पर्व को मनाने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने एवं कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षात्मक मानकों को ध्यान में रखते हुए होली पर्व को मनाने के लिए थाना रामनगर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी रामनगर आर के सोनी सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गौतम गजेन्द्र सिंह सिकरवार मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा अजय सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
*मेरी होली मेरे घर*
कोरोना को ध्यान में रखते हुए चेहरे पर मास्क आवश्यक रूप से लगाए रहे सामाजिक दूरी का पालन करें ज्यादा भीड़ भाड़ से बचें और जितना हो सके घरों से बाहर निकलने से बचें और इस बार की होली में हम सब यह संकल्प लें कि किसी भी कीमत पर लापरवाही ना करते हुए इस कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकना है और इसके लिए ""मेरी होली मेरे घर"" की बात पर ध्यान रखें वही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि नगर वासियों को सचेत करने के लिए नगर परिषद द्वारा पूरे क्षेत्र में अलाउंस कराते हुए शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों से अवगत कराया जाए जिससे लोगों में जागरूकता आए और सभी लोग इस त्यौहार में स्वास्थ्य के प्रति सचेत होकर त्यौहार मनाए।
*डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित*
बैठक में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस त्यौहार में रंग ना लगाएं लोगों से गले ना मिले ज्यादा भीड़ में ना जाए यह सलाह आपके स्वास्थ्य के लिए दी जाती है होलिका दहन 10 बजे तक किया जाए होलिका दहन में भी ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें बच्चे व बुजुर्ग दूरी बनाए रखें साथ ही साथ त्यौहार को शांति आपसी भाईचारे से मनाएं और नशे का प्रयोग ना करें आपने बताया कि यदि त्यौहार में लोग नशे से बचेंगे तो निश्चित रूप से यह पर्व बहुत ही शांति सुरक्षा व भाई चारे के साथ होगा साथ ही साथ आपने लोगों से यह भी कहा कि यदि कहीं अवैध शराब या ऐसी कोई बातें सामने आती हैं जो समाज के हित में नहीं है इस पर तत्काल पुलिस को हंड्रेड डायल या स्वयं मुझे अवगत करा सकते हैं आज की इस परिस्थिति में हम सब को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है करोना जैसी महामारी को रोकने के लिए हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।
*अनावश्यक न निकले घर से बाहर*
त्यौहार के दिन बाइक में दो से अधिक सवारियां ना बैठे इसके साथ-साथ क्षेत्र में लोगों को प्रसाशन के सहयोग करने की बात कही गई हैं।