हरमिलाप संचालक पर लगे गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी जाँच फाइलों पर दफन..?

हरमिलाप संचालक पर लगे गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी जाँच फाइलों पर दफन..?



*छात्र से फोन पर लड़कियों पर लाखों रुपए लुटा देने की ऑडियो हुई थी वायरल*

अनूपपुर/कोतमा


कोतमा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 10, विकास नगर,कोतमा भालूमाड़ा रोड तिराहा पर स्थित हरमिलाप कम्प्यूटर प्रौद्योगिक शिक्षण संस्था केंद्र के संचालक नवीन तुली पर संस्था में पढ़ने वाली एक छात्रा ने लिखित शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया।पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 में BCA कोर्स के लिए प्रवेश लिया था BCA कोर्स 3 वर्ष का पूरा होने के उपरांत BCA कोर्स उत्तीर्ण होने का रिजल्ट न आने पर भी छात्र की बगैर अनुशंसा के ही संचालक नवीन तुली द्वारा चोरी छीपे जान बूझ कर अपने निजी फायदे हित को देखते हुए अपनी ही संस्था में M.sc (CS) कोर्स में एडमिशन कर दिया गया।संचालक नवीन तुली व्दारा मुझ पर अक्सर संस्था में अकेले पाकर छेड़छाड़ व गलत व्यवहार व टीपा टिप्पणी किया करते,जब छात्रा ने संचालक के ऐसे कृत्यों तुम का विरोध करना चाहा तो उससे समाज में बदनाम करने की धमकी भी दी गई छात्रा विवश हो कर अपना नाम हर मिलाप संस्था से प्रवेश काटवा कर दूसरे कम्प्यूटर प्रोधोगिक शिक्षण संस्था में अपना प्रवेश ले लिया।और यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की टीसी माइग्रेशन और जमा फीस पर टाल मटोल किया जाता रहा विवश हो कर छात्रा ने थाने पर अपनी पीड़ा सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई।


*संचालक नवीन तुली,छात्र को लड़कियों को जाल में फसाने की दे रहे टिप्स*

हर मिलाप कम्प्यूटर कॉलेज में वर्ष 2017 में BCA कोर्स में प्रवेश लिए छात्र प्रकाश सिंह निवासी गोविंदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित शिकायत की गई कि हर मिलाप कम्प्यूटर कॉलेज संचालक जो एक ही भवन में तीन तीन संस्थाएं चला रहे हैं।छात्र प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया अक्सर संचालक नवीन तुली द्वारा अशोभनीय बाते अकेले पा कर मुझ छात्र के साथ किया करते थे और भोली भाली,असहाय एवं बड़े घरों की स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को कैसे अपने जाल में फसाने की घिनौनी टिप्स बताया जाता था।यहां तक कि हद तब पार हो गई जब संचालक नवीन तुली द्वारा अपने मोबाइल न. 7999940136 से मुझ छात्र को 30 अक्टूबर 2020 को शाम 8:34 बजे फोन कर संचालक अपने मधुमस्त हो कर अश्लील बातें करने लगे और बोले कि कैसे लड़कियों से पैसे के दम पर अवैध संबंध बना सकते हो और व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज दे रहा हूँ। आप पसंद कर तुम उनसे प्यार की बात करों और मन चाही लड़की के साथ अवैध शारीरिक संबंध चाहो तो बना सकते हो।


*नवीन तुली की छात्र से फोन पर लड़कियों पर लाखों रुपए लुटा देने की ऑडियो हुई वायरल*

छात्र प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया उसके पास नवीन तुली के खिलाफ पुख्ता प्रमाण साक्ष्य के रूप में वॉइस रिकॉर्डिंग भी मौजूद है छात्र प्रकाश सिंह से संचालक यहां तक कह डाला कि मुझे जो लड़की पसंद आती हैं मै उसकी मुंह मांगी कीमत तीन से चार लाख रुपए तक खर्च कर देता हूं मुझे जो चाहिए मै वह पा कर रहता हूं।

*हर मिलाप संचालक के झांसे में छात्र जब ना आया,तो मिली धमकी*

जब छात्र प्रकाश सिंह संचालक नवीन तुली के झांसे में न फसा तो उस पर ही झूठे आरोप प्रत्यारोप कूट रचना रचित कर फसाने का प्रयास कराया जाता रहा यहां तक कि लड़कियों से उसे झूठे आरोप में फसा देने की धमकी भी दी गई और शहडोल से किसी अनजान व्यक्ति को पुलिस बन कर प्रकाश सिंह को फोन पर डराने धमकाने का प्रयास तक किया गया,लेकिन पीड़ित छात्र प्रकाश ऐसी धमकी से नहीं डरा और निर्णय लिया कि महिला शक्ति के बारे घिनौनी मानसिकता रखने वाले संचालक के विरूद्ध थाने पर उपरोक्त मामले की शिकायत करेंगे। पर्दे के पीछे मुखौटा रखने वाले संचालक नवीन तुली की पोल प्रशासन एवं आम जनता के सामने रखेंगे फिर अंजाम चाहे जो भी हो।

*जांच अधिकारी संदेह के घेरे में*

मामले में शिकायत होने के बाद भी जांच अधिकारी मनमाना कार्यवाही करते हुए शिकायत को खात्मा करने में लगे हुए है जिन पर आरोप है उनको थाने पर चाय शाय वही पीड़ित को बाय बाय करके साक्ष्य के नाम पर टालमटोल कर दिया जाता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget