ओढेरा के जंगल मे तेंदुआ ने किया बछिया का शिकार
अनूपपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार
23 मार्च की रात औढेरा के जंगल मे महेन्द बंजारा पिता परमेश्वर बंजारा के दो साल की बछिया को जंगली जानवर तेन्दुआ द्वारा हमला कर मार कर महुआ के पेड मे चार मीटर ऊपर टांग कर अपने शिकार को सुरछित किया है सूचना मिलने पर मौके पर वन कमचारी पहुँच जांच कर कार्यवाही की गई है