रॉयल क्लब ने खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/राजनगर
राजनगर के शांति नगर रॉयल क्लब के सदस्यों ने कलेक्टर अनुपपुर चंद्र मोहन ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि शांति नगर में एक खेल का मैदान है जो वन विभाग के क्षेत्राधिकार में है जबकि उस खेल मैदान में कुछ दिन पूर्व शहीद हरिकेश पासवान की स्मृति में क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया था साथ ही उस मैदान पर आसपास के बच्चे भी खेलते हैं ज्ञापन के माध्यम से क्लब के सदस्यों ने मांग की है
कि खेल मैदान पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे शहीद हरिकेश पासवान की याद में राजनगर क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम बन जाएगा और आसपास के लोगों को एक मिनी स्टेडियम भी मिल जाएगा । रॉयल क्लब के सदस्यों के द्वारा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का समृति चयन श्रीफल शाल देकर सम्मान किया गया रॉयल क्लब के सदस्य प्रेमचंद यादव। गिरीश श्रीवास्तव शैलेंद्र दुबे शिवेंद्र सिंह अजय सिंह श्याम बाबू पंकज उपाध्याय उपस्थित रहे।