पुराना क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन अधिकारियों के लापरवाही के कारण दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

पुराना क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन अधिकारियों के लापरवाही के कारण दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण



शहडोल/जयसिंहनगर

जयसिंहनगर कन्या हाई स्कूल के प्रांगण में इस क्षेत्र 65 वर्ष पुराना प्राथमिक विद्यालय भवन पूर्णता ध्वस्त हो चुका है प्राचार्य शासकीय कन्या हाई स्कूल जैसीनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त क्षतिग्रस्त भवन को डिस्मेंटल कराने हेतु वर्ष 2016 से प्रक्रिया प्रारंभ है परंतु आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भवन डिस्मेंटल करने के आदेश जारी नहीं हो पाया है  वर्ष 2016 में उक्त भवन के क्षतिग्रस्त होने के कारण प्राचार्य द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंह नगर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल संभाजी द्वारा कार्यपालन यंत्री  लोक निर्माण शहडोल को क्षतिग्रस्त डिस्मेंटल कराने योग भवन पंचनामा तैयार करवाया गया एवं एसडीओ लोक निर्माण जैसीनगर द्वारा पंचनामा तैयार कर कार्यपालन यंत्री शहडोल को पत्र क्रमांक 609 एसडीपी 2020 21 ब्यौहारी दिनांक 3/11/020 द्वारा डिस्मेंटल हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया


 तत्पश्चात कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शहडोल द्वारा कलेक्टर जिला शहडोल को पत्र क्रमांक 484 तक 2020 21 शहडोल दिनांक 228 2023 द्वारा भवन को पूर्णता क्षतिग्रस्त मानते हुए डिस्मेंटल कराने का प्रस्ताव कलेक्टर शहडोल को भेजा गया परंतु आज तक उक्त फाइल कलेक्टर के वरिष्ठ सामान्य शाखा में रजनीश मिश्रा नामक बाबू के पास पढ़ी हुई धूल खा रही है और किसी के कान में जू तक नहीं रहा है क्यों क्यों क्षतिग्रस्त भवन हाई स्कूल कन्या जैसीनगर के कक्षा 8 9 एवं 10  के कक्ष के सामने स्थित है और आधा भवन गिर चुका है मुक्त क्षतिग्रस्त भवनों को यदि कलेक्टर महोदय स्वयं रुचि लेकर डिस्मेंटल कराया गया तो कभी भी कोई हादसा यह बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget