भरत राम पाण्डेय की हुई पदोन्नति उप निरीक्षक से निरीक्षक बने, लोगो ने दी बधाई
शहडोल
शहडोल पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार आईजी कार्यालय में पदस्थ एस आई भरत राम पांडेय जी की पदोन्नती निरीक्षक पद पर हुई है, एडीजी कार्यालय में एडीजी ने पांडेय को निरीक्षक पद का स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया एवं बधाई दी पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी कर्मचारियों ,इष्ट मित्र ,प्रियजनों ने पांडेय को निरीक्षक पद में पदोन्नति की बधाई दी पांडेय हमेशा से ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ, समाजसेवी अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे है । सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।