कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अज्ञात व्यक्ति गिरा मौके पर हुई मौत
अनूपपुर/जैतहरी
पुरी से ऋषिकेश 08477 जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस कोविड १९ स्पेशल ट्रेन से शाम को 6 बजे जैतहरी स्टेशन के पास गिरने से अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना जैतहरी रेल्वे स्टेशन के प्रबंधक द्वारा जी.आर.पी अनुपपुर को दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई रेलवे पुलिस मौके पर नही पहुँच पाई थी। ट्रैन से व्यक्ति कैसे गिरा इसका अभी तक पता नही चल पाया है जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।