शॉर्ट सर्किट से लगी आग कई किसानों के फसल सहित घर जल कर हुई राख
शहडोल/जयसिंहनगर
जयसिंहनगर ,ग्राम जमुनिहा में शॉर्ट सर्किट से आज आग लग गई जिससे कई किसानों के फसल सहित घर भी आग के चपेट में आ जाने से जल कर राख हो गई सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम डायल 100 एवं विद्युत विभाग भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचे लेकिन तब तक धधकती आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले कर राख कर चुकी थी फिलहाल मौके पर स्थानीय प्रशासन दमकल विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है फिलहाल अभी तक घरों में रखे सामान एवं फसलों को छोड़कर किसी तरह की जान माल की नुकसान नही हुई है।