अखड़ार नदी के पास एक युवक का फांसी पर लटका मिला शव
शहडोल/जयसिंहनगर
शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अखडार नदी के पास एक युवक का सॉन्ग के पेड़ में लटकता हुआ पाया गया पुलिस द्वारा बताया गया युवा वार्ड नंबर 10 निवासी जयसिंह नगर का है मृतक का नाम संजय विश्वकर्मा पिता कामता विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष कारण अज्ञात कारणों बस अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस जांच कर रही है जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि युवक ने अपनी जीवन लीला क्यों समाप्त की फिलहाल पुलिस मौके पर पहूंच गई जांच में जुटी थाना प्रभारी कलीराम परते के निर्देशन में प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह आरक्षक नीरज शुक्ला लालमन और भी पुलिस बल उपस्थित रहें।