मामा के राज में पटवारी बना गुंडा, मांगता है रुपये, किसानों को देता है जान से मारने की धमकी
*पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
अनूपपुर/जैतहरी
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवा में पदस्थ हल्का पटवारी अजय सिंह बघेल की तानाशाही पूर्ण रवैया से कृषक व ग्रामीण इस कदर त्रस्त है।कि इनके नवाबी करतूतों के चलते कृषकों को सरकार की योजनाओं व कृषकों के हित में किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं सहित शासन की निर्धारित मापदंडों का सही समय पर क्रियान्वयन ना कर जरूरतमंद ग्रामीणों और कृषकों के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण बातें करना व बड़ी-बड़ी डींग हांकना पटवारी साहब की आदत में शुमार है सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि पटवारी साहब राजघराने से ताल्लुक रखते हैं, उनके रुतबे को देखकर ऐसा लगता है कि रीवा रियासत के अंतिम राजा यही हैं साथ ही खसरा, नक्शा, नामांतरण, सीमांकन जैसी व्यवस्थाओं का सही समय पर क्रियान्वयन ना करना इनकी कार्यशैली को लेकर ग्राम हल्का पटवारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
*एक यह है मामला*
जैतहरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवा में पदस्थ हल्का पटवारी अजय सिंह बघेल द्वारा कृषक वा अधिवक्ता विनय सिंह के घर 25 मार्च 2021 को सुबह लगभग 10:30 बजे पहुंचकर कहा की जमीन का रिकॉर्ड सुधार के एवज में10हज़ार रूपए लगेगा क्योंकि उक्त रिकॉर्ड सुधार मेरी आईडी पासवर्ड से ही होगा पैसा दे दो तब मैं काम करूंगा जिस पर अधिवक्ता विनय सिंह ने जवाब दिया कि जब तहसीलदार ने मेरी भूमि का रिकॉर्ड सुधार का आदेश 4 जनवरी 2021 को कर दिया गया है तो मैं आपको किस बात का पैसा दूं इतना सुनते ही पटवारी अजय सिंह गुस्से में आकर अभद्र तरीके से गाली गलौज देते हुए मारपीट पर मेरे ही घर में उतारू हो गए और बोले कि अगर इस संबंध में कहीं शिकायत करोगे तो कट्टा से गोली मारकर जान से खत्म कर दूंगा जिस पर वहीं खड़े राम जी राठौर एवं रामअवतार गुप्ता द्वारा बीच-बचाव करते हुए घर से बाहर निकाला गया।
*फरियादी कृषक व अधिवक्ता विनय सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर मांगा न्याय पुलिसिया कार्यवाही जीरो*
कृषक व अधिवक्ता विनय सिंह के साथ उक्त घटना घटित होने पर व्यथित होकर थाना प्रभारी जैतहरी के नाम पर आवेदन प्रस्तुत कर आरोपित पटवारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने हेतु न्याय की मांग की है एवं उक्त आवेदन की प्रतिलिपि कार्यवाही हेतु कलेक्टर अनूपपुर,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा तहसीलदार जैतहरी को प्रेषित किया है परंतु फरियादी कृषक व अधिवक्ता विनय सिंह को अभी तक न्याय नहीं मिला आरोपी पटवारी अजय सिंह बघेल पर पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करते हुए संरक्षण दिया जा रहा है और फरियादी का आवेदन ठंडे बस्ते में रखा हुआ।
*कार्यवाही ना होने पर अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
अधिवक्ता संघ जैतहरी जिला अनूपपुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी को ज्ञापन सौंपकर अजय सिंह बघेल पटवारी हल्का ग्राम धनगवा द्वारा अधिवक्ता विनय सिंह के साथ किए गए अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी तथा रिश्वत मांगने के संबंध में आरोपी पटवारी के ऊपर उचित कार्यवाही हो इस हेतु ज्ञापन सौंपा गया!
*नवाब पटवारी ग्रामीणों के लिए थे नासूर कार्यवाही में हो गया स्थानांतरण*
जैतहरी तहसील क्षेत्र के ग्राम धनगवा हल्का के पटवारी अजय सिंह बघेल काफी दिनों से इस क्षेत्र में जड़ जमाए हुए पटवारी साहब बेमिसाल इरादों और अपनी आदतों को लेकर कृषको व ग्रामीणों के लिए नासूर बने हुए थे बार-बार शिकायतों के बावजूद इनकी कार्यशैली को लेकर राहत मिलता नजर नहीं आ रहा था पटवारी के कारनामों की लंबी फेहरिस्त ऐसी है कि 2019-20 में कृषक भूमि स्वामियों का विक्रय पंजीयन ना करा कर पटवारी द्वारा स्वयं दूसरे भूस्वामी का नाम जोड़ दिया गया इस प्रकार कूट रचित रचना रच कर स्टांप ड्यूटी की चोरी की गई एवं शासन के राजस्व पर खुली डकैती की गई ऐसे कई मामले पटवारी द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।उनके क्रियाकलापों को लेकर जन चर्चा में बने रहने वाले पटवारी साहब का आखिरकार उनके हल्का पटवारी क्षेत्र से स्थानांतरण अन्यत्र स्थान में कर दिया गया बौखलाए पटवारी साहब नवाबों की भाषा का इस्तेमाल कर रहे।