होली पर पड़ोसी राज्यों से जिले में आने वाले नागरिक होंगे होम क्वारंटाइन
अनूपपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला आपदा प्रबंधन समिति ने होली पर पड़ोसी राज्यों से जिले में आने वाले नागरिकों को होम क्वारंटाइन किए जाने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक होली पर पड़ोसी राज्यों से जिले में अपने गृह गांव आने वाले नागरिकों को सात दिवस होम क्वारंटाइन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अपने पंचायत सचिव के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आने वाले यात्रियों की पहचान कर उनका कोविड टेस्ट कराकर उन्हें सात दिवस होम क्वारंटाइन करते हुए पंजी का संधारण किया जाएगा। अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से आने वाले नागरिकों के कोविड टेस्ट पाॅजीटिव पाए जाने पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी चिकित्सालय में इसकी सूचना देना सुनिष्चित किया जाएगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 से बचाव में किए जा रहे प्रयासों के प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेंगे तथा रोकथाम हेतु आवष्यक कार्रवाई करेंगे।