पीआरटी महाविद्यालय ने लगाया दंत परीक्षण कैंप, नर सेवा ही नारायण सेवा है

 पीआरटी महाविद्यालय ने लगाया दंत परीक्षण कैंप, नर सेवा ही नारायण सेवा है



  आज दिनांक 19 मार्च 2021 को पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बच्चों और बड़ों के दांतों में होने वाली समस्याओं को लेकर जन जागरण हेतु एक कैंप का आयोजन किया | यह  कैंप ग्राम पंचायत बर्री के पंचायत भवन पर लगाया गया , जहां पर लगभग 150 हितग्राही लाभान्वित हुए,  जिसमें 65 से अधिक बच्चे और इसके अलावा युवा एवं वृद्ध थे | चेकअप कैंप के दौरान छोटे बच्चों को दांतो की साफ-सफाई कैसे हो दांतों में ब्रश कितने मिनट और किस तरह से किया जाए, खानपान में किन किन चीजों का परहेज किया जाए, दांतों में कैविटी जमा ना हो इसके लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं आदि विषयों पर डॉ रामकुमार पटेल जी द्वारा बच्चों और बड़ों को अच्छी सलाह दी गई | साथ ही पीआरटी महाविद्यालय के तरफ से बच्चों को टूथ ब्रश,  मेडिकेटेड टूथ पेस्ट और कुछ आवश्यक दवाइयां भी दी गई | युवाओं , बड़ों में दांत को लेकर के जो समस्याएं थी उसके लिए डॉ रामकुमार ने दांत की सफाई कैसे रखी जाए गुटका पान च्विंगम आदि से किस तरह परहेज किया जाए इस पर भी समझाया और आवश्यकतानुसार हितग्राहियों को केंट्रोल-डीटी, मेगा-सीवी 350 और जिनटैक इत्यादि टेबलेट देखकर उनको स्वस्थ रहने के लिए सुझाव दिया | गांव में इस तरह का पहला निःशुल्क कैंप देखकर  गांव के लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा ज्यादा से ज्यादा लोग अपना परीक्षण कराने के लिए आए और लाभ लिया | आज के इस कैंप में मुख्य अतिथि श्री सीता राम केवट सचिव ग्राम पंचायत बर्री, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह राठौर अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर आनंद पाण्डेय सदस्य भारत विकास परिषद रहे| और आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआरटी ग्रुप के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने की | इस कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने, उन्हें सैनिटाइज करने, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने में पीआरटी महाविद्यालय के एनएसएस के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई आज के इस कैंप में डॉ. रामकुमार पटेल डेंटिस्ट अनूपपुर के सहयोग से पीआरटी पैरामेडिकल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और डॉक्टर रामकुमार पटेल के कार्यों में सहयोग प्रदान किया |


महाविद्यालय के प्राध्यापक शिवेंद्र कुमार तिवारी, अदिति मिश्रा, कमला श्रीमती, अंजना साहू, चेयरमैन उमेश कुमार तिवारी जी की उपस्थिति भी रही | महाविद्यालय के विद्यार्थी आज के इस सेवा कार्य से काफी प्रसन्न रहें और उन्हें कुछ नया, कुछ मौलिक, कुछ अच्छा देखने और करने को मिला विद्यार्थियों ने आगे भी इसी तरह के कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्सुकता दिखाई |


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget