पांच रुपये का मास्क लगाओ जिन्दगी बचाओ, रोको टोको अभियान समाज सेवियों ने संभाला मोर्चा
अनूपपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क लगाना सर्वश्रेष्ठ तरीका है। पांच रुपये का मास्क संक्रमण से बचाव करके आपकी जिन्दगी बचा सकता है। टीका लगा हो या ना लगा हो, सभी लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने तथा हमेशा साबुन से हाथ धोते रहने की जरुरत है। मंगलवार , 23 मार्च को जिला मुख्यालय मे लोगों को मास्क वितरण करते हुए उपरोक्त विचार भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज द्विवेदी , जन अभियान परिषद के जिला संमन्वयक उमेश पाण्डेय, श्रीमती रश्मि खरे ने ने व्यक्त करते हुए लोगों को समझाईश दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह जरुरी है कि आम जनता भी मास्क लगाए रहे तथा पूरी सावधानी बरते। कोरोना वायरस से बचाव हेतु मंगलवार को श्री केशव माधव सेवा संस्थान के द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में निःशुल्क मास्क वितरण अभियान चलाया गया। सामतपुर के शिवमारुति मन्दिर के समीप रोको - टोको अभियान के तहत यात्रियों को समझाईश देकर मुफ्त मास्क वितरित किया गया।
जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मनोज द्विवेदी , वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रश्मि खरे , सहायक संचालक उद्यानिकी बी डी नायर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडे ,श्री केशव माधव सेवा संस्थान के संचालक दिलीप कुमार शर्मा, चचाई, धीरेंद्र द्विवेदी , सदस्य के रूप में श्रीमती संपतिया राठौर , विद्यानंद शुक्ला, दुलारे राठौर, पंकज मिश्रा , रोशन पुरी , प्रियेश द्विवेदी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।