खाकी वर्दी का ख़ौफ़ खत्म, दिन दहाड़े चोरो ने किया मोटर साईकल पार
अनूपपुर/बिजुरी
थाना क्षेत्रांतर्गत बढ़ती चोरी कि घटनाऐं लोगों के लिऐ चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं लगातार हो रही चोरी पर कामयाबी मिलने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। और नित नऐ-नऐ कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कारनामा गत 21 मार्च को चोरों ने दिन के उजाले में कर दिया। लेकिन तीसरी आंख कहा जाने वाला दुकान में लगे सी.सी.टीवी. कैमरे ने पूरे घटनाक्रम को कैद कर लिया। नगर में स्थित विद्यासागर रेडिमेड कपडा़ दुकान के बाहर अज्ञात चोरों ने शाम को लगभग 04 बजे हीरो प्लस स्प्लेण्डर मोटर सायकल एम.पी.65 एम.1828 चोरी कर फरार हो गये। जिसकी शिकायत इसी दुकान में काम करने वाले वाहन मालिक राजू यादव पिता नत्थू यादव निवासी वार्ड क्रमांक-01 मौहरी ने बिजुरी थाने में दर्ज करायी है। शिकायत मिलने के बाद से बिजुरी पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों कि पतासाजी की जा रही है। लेकिन बीच बाजार सहित नगर के भिन्न-भिन्न हिस्सो में चोरी कि घटनाऐं जिस तेजी के साथ दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। उससे ना सिर्फ कोयलांचल क्षेत्र का माहौल बिगड़ने लगा है। बल्कि लोगों में भी आऐ-दिन हो रही चोरी कि घटनाओं से भय का माहौल निर्मित होने लगा है।