जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल पर गए सभी कर्मचारी, नहीं होंगे कोई काम
सतना
जिला पंचायत के सीईओ हीरेंद्र नारायण के खिलाफ सचिव रोजगार और उपयंत्री संघ ने मोर्चा खोला है आरोप है कि उन्होंने रोजगार सहायक को भ्रष्टाचारी बताते हुए जूता मारने की धमकी दी थी पीड़ित ने इस बात से आहत होकर आत्महत्या की बात सोशल मीडिया के माध्यम से की थी ऐसे में जिले में रोजगार सहायक संघ, सचिव संघ, सरपंच और इंजीनियर संघ ने संयुक्त मोर्चा बनाकर सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोला और काम बंद हड़ताल का ऐलान किया
*सीईओ ने रोजगार सहायक को जूते मारने की धमकी दी थी*
जिला सीईओ हीरेंद्र नारायण नागौद विधानसभा क्षेत्र के अकौना सठिया पंचायत का निरीक्षण किया था आरोप है कि सीईओ ने रोजगार सहायक को जूते मारने की धमकी दी थी इस बात को लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों में आक्रोश है त्रिस्तरीय पंचायत के सचिव सहायक सचिव और उपयंत्री पीसीओ ने मोर्चा खोला संयुक्त मोर्चा ने आवश्यक बैठक की और काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी आक्रोशित कर्मचारियों की मांग है कि यदि समतुल्य न्याय नहीं मिला तो आंदोलन प्रदेश व्यापी होगा पंचायत का कोई काम नहीं होगा
*पीड़ित ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी*
इस मामले में सीईओ के कथित अभद्रता के शिकार आशुतोष सिंह ने सोशल मीडिया में आत्मग्लानि से भरा वीडियो पोस्ट किया है और आत्महत्या की चेतावनी दी थी पीड़ित का मानना है कि जब तक सीईओ को सतना से नहीं हटाया जाता है तब तक कोई समझौता मान्य नहीं होगा उनकी मानें तो विधि सम्मत कार्रवाई करें स्वाभिमान के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा