कलेक्टर ने भी बनवाया AYSHMAN CARD 50 हजार तक ले सकते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ


जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने कलेक्ट्रोरेट कक्ष में अपना भी आयुष्मान कार्ड बनवाया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा पी.सुथार ने उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपा। इस अवसर पर डीपीएम गणपत नायक, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी शिशिर परमार उपस्थित थे।

नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य 10 लाख 45 हजार में से अब तक लगभग 1,48,000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना लिया गया है। इनमें बगीचा में 20751, दुलदुला में 8286, जशपुर में 17352, कांसाबेल में 22028, कुनकुरी में 18812 और मनोरा में 6789, पत्थलगांव में, 27098 फरसाबहार में 16664, शहरी में 9274 कार्ड बनाया गया है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget