50 हजार का अवैध कोयला कोतमा पुलिस ने किया जब्त
अवैध परिवहन पर कोतमा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है । अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर व पशुओं से भरे ट्रक पर कार्यवाही के बाद 20 मार्च की रात कोतमा थाना प्रभारी आर के बैश के मार्गदर्शन में ए एस आई रामेश्वर सिंह बैश और और आरक्षक अजय शर्मा, शुभम तिवारी ने बिना नम्बर प्लेट के लाल रंग के ट्रैक्टर को पकड़कर कार्यवाही की जिसमे 100 बोरी अवैध कोयला जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है , पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर रुस्तम खान को गिरफ्तार किया है । उक्त मामले में कोतमा थाने में अपराध क्रमांक 127 कायम कर धारा 379 ता0 हि0 , 4/ 21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला कायम किया है जिसमे ड्राइवर रुस्तम खान , ट्रैक्टर मालिक गौतम व ट्रैक्टर में सवार एक अन्य व्यक्ति कुल 3 लोगो को आरोपी बनाया है ।