भुखमरी के कगार पर सुरक्षाकर्मी 4 महीने से नहीं मिला वेतन, अपने ही वेतन के पड़े लाले
अनूपपुर/चचाई
जिले की प्रमुख सरकारी संस्था अमरकंटक ताप विद्युत गृह जहां विगत 4 महीनों से ठेका सुरक्षाकर्मियों को वेतन ना मिलने से उनकी समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह में एच एम बी सिक्योरिटी का काम वर्तमान में चल रहा है जिस पर सुरक्षाकर्मियों को सही समय पर वेतन भुगतान न मिलने से बच्चों की पढ़ाई घर के खर्चे चलाने पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है समय पर वेतन ना मिलने से सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर होती जा रही है 4 माह का वेतन रोक कर एचएमबी कंपनी के ठेकेदार ने सारे नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए श्रम विभाग के नियमों का भी उल्लंघन किया है जिस पर श्रम मंत्रालय के नियमों को देखा जाए तो ठेकेदारों को हर माह 7 से 10 तारीख के बीच मजदूरों को वेतन दिया जाना है लेकिन एचएमबी सिक्योरिटी के ठेकेदार ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि 4 महीनों से मजदूरों की मजदूरी ही नहीं दी बस सुरक्षा होनी चाहिए सुरक्षा कर्मियों को वेतन के लिए मजबूर करने वाले ऐसे ठेकेदार पर किस अधिकारी की दया बरस रही है जोकि आज दिनांक तक प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है बस समय से काम चाहिए वेतन मिले ना मिले ड्यूटी होनी चाहिए नहीं काम से निकाल दिया जाएगा कुछ ऐसा कारनामा अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सुरक्षाकर्मियों के साथ हो रहा है जिस पर सुरक्षाकर्मियों से बात करने पर पता चला कि 4 माह से वेतन ना मिलने के कारण 4 महीने से स्कूल की फीस नहीं दी गई है और घरों में घरेलू सामानों की कमी और बहुत सारी समस्याएं सुरक्षाकर्मियों के साथ लगी हुई है लेकिन एचएमबी सिक्योरिटी के ठेकेदार को कोई फर्क ही नहीं पड़ता लेकिन अमरकंटक ताप विद्युत गृह के चौकशी सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मी को ही जब 4 महीने वेतन के लिए तरसना पड रहा है तो बाकी मजदूरों की बात ही अलग है क्योंकि देखा जाए तो अमरकंटक ताप विद्युत गृह के मशीनरी बाउंड्री वाल के हर जगह पर प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन इनके वेतन को लेकर किसी की नजर इन सुरक्षाकर्मियों पर नहीं पड़ रही है प्लांट की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों की ही सुरक्षा नहीं हो पा रही है क्योंकि 4 माह से वेतन नहीं मिला है
*प्लांट से दूर बैठकर कर रहे सुरक्षा ठेकेदार*
अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सिक्योरिटी एजेंसी एचएमबी कंपनी के ठेकेदार जो महज काफी दूरी पर होने के बावजूद ध्यानाकर्षण लगाकर अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सुरक्षाकर्मियों का ठेका चला रहे हैं वेतन से लेकर समस्त दस्तावेजों तक ठेकेदार ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर लिया है जोकि चचाई से दूरी बना कर भी बड़े मजे से ठेका चला रहे हैं ना वेतन डालने का टेंशन ना दस्तावेज चेक करवाने का टेंशन बस ठेका का चलना चाहिए ऐसे तो है एचएमबी सिक्योरिटी के ठेकेदार
*सारे नियमों को ताक पर रख कर दिया गया ठेका*
एचएमबी सिक्योरिटी जो की अमरकंटक ताप विद्युत गृह पर अपने सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर प्लांट की सुरक्षा कर रही है लेकिन उनके द्वारा ठेका लेने के दौरान लगाए गए दस्तावेज कूट रचित लगाए गए हैं जिसकी जानकारी प्रबंधन को देने के बावजूद अब तक इस कंपनी के दस्तावेज न तो चेक कराए गए और ना ही कुछ बताया गया बस सारे नियमों को शिथिल कर एचएमबी सिक्योरिटी के ठेकेदार की वाणी बोल रहे अधिकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमों को देखा जाए तो इतने बड़े ठेके को लेने के पहले पूर्व में किए गए कार्यों की गतिविधियां और पूर्व का टर्नओवर देखा जाता है लेकिन पंडित जी ने तो इसमें भी लीपापोती कर सही कर डाला समस्त दस्तावेजों के साथ लीपापोती कर अमरकंटक ताप विद्युत गृह पर ठेका चला रहे महोदय लेकिन महोदय के ऊपर किस अधिकारी की छत्रछाया बनी कि ठेका देने के पूर्व उनके समस्त दस्तावेजों की ओरिजिनल दस्तावेज नहीं देखे गए और ठेका संचालित किए जाने लगा और तो और हर माह वेतन भी नहीं दे पा रहे महोदय लेकिन ठेका चलना चाहिए क्योंकि एच एम बी सिक्योरिटी की बात है कूट रचित दस्तावेजों को जमा कर ठेका पाकर खुश हुए महोदय और बस कुछ ही महीने में उन्होंने सुरक्षा कर्मियों का शोषण करना भी शुरू कर दिया जो 4 महीनों से वेतन के लिए तरस रहे हैं सुरक्षाकर्मी बिना खाए पिए भी उन्हें प्लांट की सुरक्षा करनी है ऐसा तो हाल है एच एम बी सिक्योरिटी का
*इनका कहना है*
आपके द्वारा दी गई जानकारी अमरकंटक ताप विद्युत गृह की है तो आप वहां के अधिकारियों से संपर्क करें
*अशोक विश्वकर्मा चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर जबलपुर*
ठेकेदार के द्वारा आज पेमेंट डालने की बात कही गई है और आज डाल दिया जाएगा
*एन पी तिवारी मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई*
इस प्रकार की कोई जानकारी हमें प्रेषित नहीं की गई है और ना ही शिकायत की गई है जैसे ही शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी
*स्नेहा जयसवाल श्रम निरीक्षक अनूपपुर*
अगर जल्द से जल्द अमरकंटक ताप विद्युत, गृह के सुरक्षा में तैनात एवं कार्यरत सुरक्षा सैनिकों का वेतन नहीं दिया गया तो काम बंद आंदोलन तय है, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी एच एम बी सुरक्षा कंपनी एवं मुख्य अभियंता महोदय चचाई की होगी।
*संजय शर्मा अध्यक्ष भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई*
सुरक्षा अधिकारी से जब जानकारी ली गई तो उनके द्वारा यह बताया गया की स्थानीय अधिकारी एवं जबलपुर वरिष्ठ सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है
*राकेश भार्गव सुरक्षा अधिकारी चचाई*