*3 करोड़ नगद 3 किलो सोना चोरी के आरोपियों को 36 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
*
*सतना*
दिनाॅक 24/03/21 को फरियादी श्रवण कुमार पाठक पिता स्व.मूलचन्द्र पाठक निवासी चाणक्यपुरी कालोनी सतना द्वारा चैकी बाबूपुर पहुॅचकर चैकी प्रभारी दिनेश बघेल को सुबह करीब 09.45 बजे मौखिक सूचना दी कि उसके थाना कोलगवाॅ के बाबूपुर चैकी क्षेत्र स्थित ग्राम शिवपुरवा मगरेह (घर) में आलमारी में रखे 03 करोड रूपए नगद एवं 03 किलोग्राम सोना (03 सिल्ली) रात्रि करीब 02.00 बजे चार अज्ञात बदमाश द्वारा चैकीदार के साथ मारपीट कर बांधकर घर के अंदर से आलमारी तोडकर लूट ले गए है। सूचना पर चैकी प्रभारी ने थाना प्रभारी कोलगवाॅ को अवगत कराया एवं उनके निर्देश पर घटना की तस्दीक हेतु घटना स्थल पर रवाना हुए घटना सत्य पाते हुए समस्त बरिष्ठ अधिकरियों को घटना की सूचना दी तो तत्काल मौके पर श्री धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सतना, श्री एस. के. जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, श्री विजय प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक सतना एवं निरीक्षक डी.पी. सिंह थाना प्रभारी कोलगवाॅ आए और उन्होंने घटना के हर कोण की घटना स्थल पर बारीकी से जाॅच प्रारंभ की। घटना स्थल पर एफएसएल टीम ,फिंगर प्रिंट एवं ट्रेकर डाॅग भी बुलाया गया घटना स्थल पर विवेचना की कार्यवाही चलती रही । इस बीच फरियादी श्रवण कुमार के लेखीय आदेवन पत्र पर से थाना कोलगवाॅ में चार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि के अंतर्गत अप0क्र0 412/21 दर्ज किया गया एवं विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित की गई । इस दौरान आईजीपी महोदय श्री उमेश जोगा ने सतना पहुॅचकर घटना एवं विवचेना की समीक्षा की वहीं डीआईजीपी महोदय रीवा श्री अनिल सिंह कुशवाह ने मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण ,फरियादी एवं घायल से पूछताछ की दोनों अधिकारियों ने घटना की विवेचना पतारसी में निरंतर सक्रिय मार्गदर्शन प्रदान किया।
*करीब 4.5 करोड (नगदी एवं सोना) की लूट की बारदात एक सनसनीखेज*
क्षेत्र में हुई यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौतीपूर्ण थी किन्तु सतना पुलिस ने इस दुस्साहिक बारदात को खोलने के लिए दृढसंकल्पित होते हुए सारे आपरेशन को दिवस रात्रि अनवरत 36 घण्टे निरंतर रूप से चलाया और इस बारदात को क्रिस्टल क्लीयर करके लूटा गया माल चारों आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर आपरेशन को मात्र 36 घण्टे में सम्पन्न कर दिया। पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी एवं शेष राशि की बरामदगी हेतु पुलिस टीम लगातार पीछा कर रही है।
*गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों के नाम निम्नानुसार है-*
1. लूदा वसदेवा पिता अयोध्या वसदेवा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दरबार थाना इंदबार जिला उमरिया
2. अजय दाहिया पिता उत्तमलाल दाहिया उम्र 27 वर्ष ग्राम दरबार थाना इंदबार जिला उमरिया
3. सुरेश उर्फ राजा दाहिया पिता मथुरा प्रसाद दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम इंटौरा थाना बरही जिला कटनी
4. सुरेश केवट तनय लक्ष्मण प्रसाद केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गुड़हर, पोस्ट इटौरा, जिला कटनी
*आरोपियों से बरामद राशि*:-
लूटी गई राशि में से दो करोड़ चैबीस लाख एकसठ हजार पाॅच सौ रू. नगद, 3 कि.ग्रा. सोना, घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल, लूट के पैसे से क्रय की गई 02 मोटर सायकल कीमती करीब एक लाख पंद्रह हजार रू., घटना में प्रयुक्त डण्डें एवं हथियार
*घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण*
सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा इस प्रकार हुआ कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोलगवाॅ चैकी प्रभारी बाबूपुर ने दिनाॅक 25/03/21 को सूचना मिलने के बाद लगातार रात्रि तक घटना स्थल पर कैम्प करते हुए निरंतर साक्ष्य एकत्र किए वहीं साइबर टीम ने मौके का मुआयना करते हुए दिवस रात्रि लगातार काम कर महत्वपूर्ण क्लू तलास किए सम्पूर्ण साक्ष्य एवं मुखविर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घर से लूटा गया माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए है।
घटना में खुलासा हुआ कि यह राशि फरियादी श्रवण कुमार ने नवम्बर 2020 में अपने पुत्र संजीव के साथ अपने घर सतना से लाकर रखी थी । इस कार्य में उसके कर्मचारी सुरेश केवट ने शिवपुरवा में मदद की थी। सुरेश केवट मय परिवार के शिवपुरवा में ही फरियादी के खेत में रहता था, इसके पास आरोपी राजू उर्फ सुरेश दाहिया (जो कि सुरेश केवट का साढू भाई है ) का आना जाना था और दोनो की नजर में उक्त सम्पत्ति तभी से थी और उसको लूटने की फिराक में उसी समय से थे। उसके बाद सुरेश केवट ने दिनाॅक 19/03/21 को श्रवण के यहाॅ से काम छोड दिया और अपने परिवार को लेकर फार्म हाउस से चला गया। तदुपरांत योजनाबद्ध तरीके से उक्त आरोपीगणों को एकत्र कर घटना को अंजाम दिया गया । आरोपीगण तीन मोटर सायकल से रात्रि बाबूपुर में साम 6-7 बजे इकटठे हुए रात्रि में घटना स्थल पर पहुॅचकर सोते हुए चैकीदार वसंतलाल कोल पर लाठियों से हमला कर दिया फिर नुकीली राॅड से आलमारी तोडकर लूट को अंजाम दिया। गार्ड का मोबाईल फोन भी लूट ले गए। इस लूट के खुलासे पर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना से 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था एवं ईनाम राशि 30 हजार रूपए करने प्रस्ताव आईजीपी महोदय के यहाॅ भेजा था।
सतना पुलिस द्वारा इस बेमिसाल काम को मात्र 36 घण्टे में सम्पन्न कर सतना पुलिस की छवि को बुलंदियों पर ले जाकर स्थापित किया है।
*इस काम को करने में निम्नानुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है*-
श्री विजय प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सतना, श्रीमती हिमाली सोनी एसडीओपी मैहर, निरीक्षक डी0पी0 सिंह चैहान थाना प्रभारी कोलगवाॅ ,उपनिरी0 दिनेश बघेल चैकी प्रभारी बाबूपुर ,उपनिरी0 शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी कोटर ,उपनिरी0 भूपेन्द्रमणि पाण्डेय थाना प्रभारी बदेरा, उपनिरी0 एन0पी0 मिश्रा थाना प्रभारी जैतवारा,उपनिरी0 आशीष धुर्बे थाना कोलगवाॅ, उपनिरी0आर0पी0त्रिपाठी ,उपनिरी0 अजीत सिंह प्रभारी साइबर सेल सतना ,सउनि0 गंगा सिंह ,सउनि0 दिपेश पटेल साइबर सेल,सउनि0 देवनारायण उपाध्याय ,प्र0आर0 देवेन्द्र सेन, रमाकंात तिवारी, शशिकांत पयासी ,बृजेश सिंह, वाजिद खाॅन, अजीत सिंह,,हरीश मिश्रा कोतवाली, आरक्षक दिलीप द्विवेदी, राहुल सिंह ,प्रवीण तिवारी ,विपिन सोधियाॅ थाना कोलगवाॅ ,आरक्षक अजीत मिश्रा ,कमलाकर सिंह सिविल लाईन ,संजय यादव पुलिस लाईन, अंकेश मरकट ,विकास सिंह बघेल पुलिस लाईन, आरक्षक संदीप सिंह परिहार ,वीपेन्द्र मिश्रा साइबर सेल एवं सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी थाना कोलगवाॅ, प्र.आर. कार्यवाहक खेमराज बागरी, आर. मुकेश कुमार तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, कपिल पाठक, नीरज राजपूत, विश्वनाथ तोमर, राकेश खरे, वीर सिंह, प्र0आर0 रामसुमिरन सिंह, आर. गौरव शर्मा, महेन्द्र पटेल, रोहताश चाहर, वेदपाल सिंह, प्र.आर. भैरों पाण्डेय एवं अनिल शर्मा पुलिस लाइन सतना, आर. धीरज थाना कोटर, आर. अशोक थाना अमदरा, आर. अनिल सिंह एवं पंकज मिश्रा थाना मैहर ।
बदमाश लूदा धारा 376 ता0हि0 में सजायाब आरोपी है, जो 06 साल की सजा काटने के बाद माननीय न्यायालय से जमानत पर है, चोरी सहित अन्य अपराध भी हैं। आरोपीगणों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड हैं, जिन्हें संबंधित थानों से बुलाया जा रहा है।