राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा हेतु आवेदन 15 तक आमंत्रित
*अनूपपुर*
शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त तथा स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों कक्षा आठवीं में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा हेतु आवेदन आमांत्रित किए गए हैं। आवेदन कियोस्क एवं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 15 अप्रैल तक किए जा सकते हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर ने बताया कि आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 7 में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया होना चाहिए तथा उनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जिला परियोजना समन्वयकों ने जिले के समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयको, जन शिक्षकों एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों को नियत तिथि तक आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक संख्या में विद्यार्थी छात्रवृत्ति से लाभान्वित हो सकें।